पाठ का नाम - बचपन
प्रश्न - अभ्यास
प्रश्न 1. लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या -क्या काम करती थी ?
उत्तर 1बचपन में इतवार की सुबह लेखिका अपने मोज़े धोती थी और जूते पॉलिश करती थी
प्रश्न 2.’तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है।’ - इस
बात के लिए लेखिका क्या-क्या उदाहरण देती हैं ?
उत्तर 2. लेखिका ने अपने समय से आज के समय की दूरी को बताने के लिए निम्नलिखित
उदाहरण दिए हैं -
* तब उन दिनों रेडियो और टेलीविज़न की जगह कुछ घरों में ग्रामोफ़ोन होते थे ।
* पहले कुल्फ़ी होती थी अब आइसक्रीम हो गई । कचौड़ी -समोसा अब पैटीज़ में
बदल गया है ।
*फ़ाल्से और खसखस के शरबत के स्थान पर कोक और पेप्सी जैसे शीतल पेय ने ले
ली ।
प्रश्न 3, पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने पर
उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कह कर चिढ़ाते थे ?
उत्तर 3 लेखिका को रात में टेबल लैंप के सामने बैठकर पढ़ने की आदत थी ,जिसके
कारण उनकी नज़र कमज़ोर हो गई थी । इस वजह से उन्हें चश्मा लगाना पड़ा ।
लेखिका के चचेरे भाई ने उन्हें छेड़ते हुए कहा था - आँख पर चश्मा लगाया ताकि
सूझे दूर कीयह नहीं कड़की को मालूम सूरत बनी लंगूर की ॥
प्रश्न 4. लेखिका अपने बचपन में कौन् -कौन सी चीजें मज़ा ले-लेकर खाती थी ? उनमें से
प्रमुख फलों के नाम लिखो।
उत्तर4. लेखिका बचपन में चॉकलेट को बड़े मज़े से खाती थी। उनको सप्ताह में एक बार
चॉकलेट खरीदने की छूट थी । लेखिका कुल्फ़ी,शहतूत,फ़ाल्से के
शरबत,चॉकलेट,पेस्ट्री तथा फल मज़े ले-लेकर खाते थी । कुछ प्रमुख फल ’काफ़ल
और चेस्टनट था ।
बचपन पाठ को पढ़िए मेरे साथ, मेरे यूट्यूब चैनल पर
भाषा की बात
प्रश्न 1, क्रियाओं से भी भाववाचक संज्ञाएँ बनती हैं ।
जैसे -
मारना से मार
काटना से काट
हारना से हार
सीखना से सीख
पलटना से पलट
हड़पना से हड़प
इसी तरह इस पाठ से क्रियाएँ छाँटकर लिखो और उनसे भाववाचक संज्ञा बनाओ ।
उत्तर- क्रिया भाववाचक संज्ञा
गूँजना गूँज
दौड़ना दौड़
चढ़ना चढ़ाई
गहराना गहराई
खीजना खीज़
बदलना बदलाव
प्रश्न 2. दिए गए वाक्यों को पढ़कर उनके सामाने विशेषण के भेद लिखिए ।
(क) मुझे दो दर्जन केले चाहिए ।
दो दर्जन केले - निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(ख) दो किलो अनाज दे दो ।
दो किलो अनाज - निश्चित परिमाण वाचक विशेषण |
(ग) कुछ बच्चे आ रहें हैं ।
कुछ बच्चे - अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण |
(घ) सभी लोग हँस रहे हैं ।
सभी लोग - अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण |
(ड़) तुम्हारा नाम बहुत सुन्दर है
तुम्हारा - सार्वनामिक विशेषण | सुन्दर -गुणवाचक विशेषण
प्रश्न 3.कपड़ों में मेरी दिलचस्पियाँ मेरी मौसी जानती थीं ।
इस वाक्य में रेखांकित शब्द सार्वनामिक विशेषण है ।
पाठ में से ऐसे पाँच उदाहरण लिखिए –
(क) हम बच्चे इतवार की सुबह इसी में लगते
(ख) उन दिनों कुछ घरों में ग्रामोफ़ोन थे ।
(ग) अपने- अपने जूते पॉलिश करके चमकाते ।
(ड़) यह गाना उन दिनों स्कूल में हर बच्चे को आता था ।
बहुविकल्पीय प्रश्न –उत्तर
1 परिवार के लोग लेखिका को क्या कहकर पुकारते थे ?
i दीदी
ii मौसी
iii बहन
iv जीजी
2. लेखिका उम्र में सयाना महसूस करने लगी है, इसका कारण उन्होंने
क्या बताया है ?
i उम्र में बहुत बड़ी हैं
ii पिछली शताब्दी में पैदा हुई
iii सबसे ज्यादा समझदार हैं
iv.ये सभी सही हैं ।
3.लेखिका के मन में अब कैसे कपड़े पहनने की इच्छा होती है ?
i सफ़ेद
ii लाल
iii रंग-बिरंगे
iv ब्राउन
4.लेखिका को बचपन में कौनसा काम स्वयं करना पड़ता था ?
i मोज़े धोना
ii घर का काम करना
iii पौधों में पानी देना
iv ये सभी कार्य
5. इतवार की सुबह लेखिका क्या करती थी ?
i जूते पालिश करना
ii कपड़े धोना
iii खाना बनाना
iv ये सभी कार्य
6. लेखिका को हर शनिवार की सुबह अच्छी नहीं लगती थी क्योंकि ?
i क्योंकि विद्यालय जाना पड़ता था
ii क्योंकि जूते और जुराब साफ़ करना पड़ता था
iii क्योंकि आलिव ऑयल पीना पड़ता था
iv क्योंकि घर का काम करना पड़ता था
7. लेखिका ने पाठ में किस पहाड़ की चर्चा की है ?
i शिवालिक का पहाड़
ii सतपुड़ा का पहाड़
iii हिमालय का पहाड़
iv जाखू का पहाड़
8. ’सरवर’, स्कैंडल पाइंट के सामने वाली दुकान पर किस ट्रेन का माडल बना हुआ
था ?
i लखनऊ मेल
ii अमृतसर मेल
iii कालका -शिमला मेल
iv लाहौर मेल
9. लेखिका के ननिहाल के घोड़े कैसे थे ?
i बहुत कमजोर
ii तेज दौड़ने वाले
iii हृष्ट –पुष्ट
iv ये सभी
10 लेखिका को कितने दिन में एक बार चाकलेट खरीदने की छूट थी ?
i सात दिन में
ii दस दिन में
iii तीन दिन में
iv हर दिन
उत्तर :
1, iv जीजी
2, ii पिछली शताब्दी में पैदा हुई
3. i सफ़ेद
4. i मोज़े धोना
5. i जूते पालिश करना
6. iii क्योंकि आलिव ऑयल पीना पड़ता था
7. iv जाखू का पहाड़
8. iii कालका -शिमला मेल
9. iii हृष्ट –पुष्ट
10 i सात दिन में
***************************************************************