वाक्य के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
1. रचना के आधार पर
वाक्य के कितने भेद होते हैं ?
(क) चार
(ख) तीन
(ग) छः
(घ) आठ
2. सूर्योदय हुआ और फूल
खिल उठा – किस प्रकार का वाक्य है ?
(क) सरल वाक्य
(ख ) सयुंक्त वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य (घ) आज्ञावाचक वाक्य
3.राम पुस्तक पढ़ता है –
वाक्य – भेद लिखें
(क) सरल
वाक्य (ख) सयुंक्त वाक्य (ग) मिश्र वाक्य (घ) इनमें से कोई नहीं
4.चौकीदार
आया और डंडा घुमाकर चला गया – वाक्य प्रकार?
(क) सरल वाक्य (ख)
सयुंक्त वाक्य (ग) मिश्र वाक्य (घ) कोई
नहीं
5.अध्यापक
ने कहा कि कल छुट्टी है – वाक्य – भेद बताएं
(क) सरल वाक्य (ख)
सयुंक्त वाक्य (ग) मिश्र वाक्य (घ) इनमें से कोई नहीं
6. निम्नलिखित में सरल वाक्य होगा ?
(क)
प्रातः काल हुआ और सूरज की किरणें चमक
उठी ।
(ख) प्रातःकाल हुआ , सूरज की किरणें चमक उठी ।
(ग) प्रातः काल
होते ही सूरज की किरणें चमक उठी ।
(घ) जैसे ही प्रातः काल हुआ सूरज की
किरणें चमक उठी ।
7. आश्रित उपवाक्य के कितने भेद हैं ?
(क) 1 (ख) 2
(ग)
3
(घ)
4
8 " हर्षिता बहुत विनम्र है
और सर्वत्र सम्मान प्राप्त करती हैं ।" रचना के आधार पर वाक्य भेद है ?
(क)सरल वाक्य (ख) संयुक्त वाक्य
(ग)
मिश्र वाक्य (घ ) इसमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में मिश्र
वाक्य है ?
(क) मैंने एक वृद्ध की सहायता की ।
(ख)
जो विद्यार्थी परिश्रमी
होता है, वह अवश्य सफल होता है ।
(ग)
अध्यापिका ने आशा की
प्रशंसा की तथा उसका उत्साह बढ़ाया ।
(घ) नवाब साहब ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया ।
10 . "जो वीर होते हैं , वे
रणभूमि में अपनी वीरता का प्रदर्शन करते हैं ।"रेखांकित उपवाक्य का भेद है?
( क). संज्ञा आश्रित उपवाक्य (ख) सर्वनाम आश्रित उपवाक्य
( ग) क्रियाविशेषण आश्रित
उपवाक्य (घ) विशेषण आश्रित उपवाक्य
11.आगे बढ़िए और पुरस्कार प्राप्त कीजिए । रचना के आधार पर वाक्य का
भेद है ?
(क) सरल वाक्य (ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य (घ) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित
में से मिश्र वाक्य का उदाहरण है ?
(क) मैंने उससे रोने का
कारण पूछा ।
(ख) आज रविवार का अवकाश
है ।
(ग) जब पिता जी ने रूपये
दिए तब हम बाज़ार गए।
(घ) मैं बाहर आया और
बच्चे मिलने लगे
13. निम्नलिखित
में से सरल वाक्य का उदाहरण है ?
(क) वह कामचोर था,इसलिए विफल हुआ ।
(ख) वह आया,परंतु कुछ नहीं बोला।
(ग) हम लोग तैरने के लिए नदी पर गए थे ।
(घ) ऐसा काम करो,जिसमें फायदा हो ।
14. दो या दो से अधिक सरल
वाक्य, जब और, अथवा,एवं से जूड़े हो। उसे कहते हैं ?
(क)मिश्रित वाक्य (ख) संयुक्त वाक्य
(ग) सरल वाक्य (घ)
इनमें से कोई नहीं
15. जिस वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य हों । वह
वाक्य कहलाता है ?
(क) सरल वाक्य (ख)
संयुक्त वाक्य
(ग)
मिश्रित वाक्य (घ) इन में से कोई नहीं
16. राम गेंद
से खेलता है | वाक्य का भेद है ?
(क) संयुक्त वाक्य (ख) सरल वाक्य
(ग)
मिश्रित वाक्य (घ) इनमें से कोई नहीं
17. बादल घिरे तथा अँधेरा छा गया | प्रस्तुत वाक्य का भेद है ?
(क)
मिश्रित वाक्य (ख) सरल वाक्य
(ग)
संयुक्त वाक्य (घ) इन में से कोई नहीं
18. जो छात्र
परिश्रम करते हैं , वे ही
सफल होते हैं | प्रस्तुत वाक्य का भेद है ?
(क) मिश्रित वाक्य (ख)
सरल वाक्य
(ग)
संयुक्त वाक्य (घ ) इन में से कोई नहीं
19. प्रात:काल पक्षी
चहचहाते हैं | प्रस्तुत वाक्य का भेद है ?
(क) मिश्रित वाक्य (ख)
सरल वाक्य
(ग)
संयुक्त वाक्य (घ ) इन में से कोई नहीं
20. जब तू छोटा था तब साइकिल खूब चलाता था।
प्रस्तुत वाक्य का भेद है ?
(क) मिश्रित वाक्य (ख)
सरल वाक्य
(ग)
संयुक्त वाक्य (घ ) इन में से कोई नहीं
21.मैं चाहता हूँ कि तुम
डॉक्टर बनो |
(क) . संज्ञा
आश्रित उपवाक्य (ख) सर्वनाम आश्रित उपवाक्य
( ग)
क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य (घ) विशेषण आश्रित उपवाक्य
22.आपकी
वह पुस्तक कहां है जो, आप कल लाए थे ?
(क) . संज्ञा
आश्रित उपवाक्य
(ख) सर्वनाम आश्रित उपवाक्य
( ग)
क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य (घ)
विशेषण आश्रित उपवाक्य
**********************************************************************