Tuesday, 13 April 2021

CLASS 8 , कविता का नाम - ध्वनि

 

कविता का नाम  -  ध्वनि                                   

प्रश्न 1.ध्वनि कविता के कवि का नाम लिखिए ।

      i सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

      ii रामधारी सिंह दिनकर

      iii महादेवी वर्मा

प्रश्न 2. कवि अपने जीवन का अंत क्यों नहीं चाहता ?

      i  कवि बहुत लंबी उम्र जीना चाहता है ।

      ii वह अपने जीवन के उद्देश्यों को पूरा कर यश कमाना चाहता है ।

      iii वह अपने जीवन को फूलों सा महकाना चाहता है । 

प्रश्न 3 ’वन में मृदुल वसंत’ पंक्ति से क्या आशय है ?

       i वन रूपी जीवन में वसंत का आगमन होना

       ii नए कार्यों को करना

       iii दोनों सही है । 

प्रश्न 4. कवि अलसाई कलियों पर अपने कोमल कर का स्पर्श करना

       चाहते हैं ?

    i कवि प्रकृति के अवसाद व आलस्य को समाप्त करना चाहते हैं ।

    ii कवि कलियों को उनके सौंदर्य से परिचित करवाना चाहते हैं ।

    iii कवि कली जैसे होना चाहते हैं 

प्रश्न 5. कवि प्रकृति के माध्यम से क्या कहना चाहते हैं ?

       i प्रकृति सुन्दर रहे ।

       ii जीवन का आलस्य,निराशा व प्रसाद सब दूर हो जाए और वे नये

            कार्यों की ओर बढ़ें ।

       iii वो हमेशा आगे बढ़ते रहें । 

प्रश्न 6. कवि को पुष्प कैसे दिखाई पड़ते हैं  ?

           i खिले हुए

           ii सुगंधित

           iii आलसी,निद्रामय व उदासी में डूबे हुए । 

प्रश्न 7. कवि की चाहत क्या है ?

        i वह अपने जीवन के आलस्य,निराशा व प्रमाद को दूर करना  चाहता है

ii वह अपने अनंत से सप्राण भेंट करना चाहता है ।

iii वह अपने अंत से पूर्व अपने जीवन की आभा,सुषमा व कर्तव्य भावना

    को यशस्वी बनाकर चारों ओर फैलाना चाहता है ।

        iv. सभी सही हैं ।

 

 उत्तर 

1. i सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

2. ii वह अपने जीवन के उद्देश्यों को पूरा कर यश कमाना चाहता है ।

3. i वन रूपी जीवन में वसंत का आगमन होना

4. i कवि प्रकृति के अवसाद व आलस्य को समाप्त करना चाहते हैं ।

5. ii जीवन का आलस्य,निराशा व प्रसाद सब दूर हो जाए और वे नये

            कार्यों की ओर बढ़ें ।

6. iii आलसी,निद्रामय व उदासी में डूबे हुए ।

7.  iv. सभी सही हैं ।

 

                                    कविता से

 

प्रश्न 1. कवि को ऐसा विश्वास क्यों है कि उसका अंत अभी नहीं होगा ?

 उत्तर - कवि को विश्वास है कि उसका अंत अभी नहीं होगा क्योंकि उसे लगता है कि उसके वन रूपी जीवन में अभी-अभी ही तो वसंत आया है । अर्थात् जिस प्रकार वसंत के आगमन पर प्रकृति खिल उठती है वैसे ही उसके मन में भी नया जोश और उमंग है । वह अपने जीवन में नए कार्य करके उनकी आभा वसंत की तरह चारों ओर फैलाकर यश कमाना चाहता है ।

 

प्रश्न 2. फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कौन-कौन सा प्रयास करता है ?

उत्तर - फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि उन्हें प्रभात के होने का अहसास करवाना चाहता है । वह अपने हाथों के कोमल स्पर्श से उनका आलस्य,प्रमाद और निराशा दूर करके उन्हें हमेशा के लिए प्रेरित करते हैं । कवि चाहते हैं कि फूल सदैव अपनी आभा वातावरण में फैलाय रखें । इन फूलों के माध्यम से कवि युवा वर्ग को प्रोत्साहित करना चाहते हैं ।

 

प्रश्न 3 कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए क्या करना चाहते हैं ?

उत्तर - कवि फूलों का आलस्य मिटाकर  उन्हें प्राणवान , आभावान व पुष्पित करना चाहते हैं । ऐसा कवि इसलिए करना चाहते हैं ताकि धरती पर आलस्य, प्रमाद, निराशा व मायूसी का कोई स्थान न हो । हर तरफ वसंत की भाँति हरियाली,सौंदर्य, सुख और आनंद की अनुभूति चाहता है । 

 

 ****************************************************************************

1 comment:

बालगोबिन भगत ,प्रश्न उत्तर , कक्षा दसवीं

  प्रश्न 1. खेतीबारी से जुड़े गृहस्थ बालगोबिन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे ? उत्तर - बालगोबिन भगत बेटा-पतोहू से ...