कविता का नाम – वह चिड़िया जो
बहुविकल्पीय प्रश्न –अभ्यास
1,वह चिड़िया जो कविता के कवि का नाम लिखिए ।
i रामधारी सिंह दिनकर
ii सुमित्रानंदन पंत
iii केदार नाथ अग्रवाल
2,चिड़िया को किस से प्यार है ?
i अन्न से
ii विजन से
iii नदी से
iv सभी सही हैं
3, जुंडी शब्द का अर्थ है ?
i ज्वार की बाली
ii मक्का
iii अनार
4,चिडिया नदी से क्या ले जाती है ?
i मछली
ii जल का मोती
iii पेड़ की पत्ती
5.चिड़िया के पंख किस रंग के हैं ?
i लाल
ii काले
iii नीले
iv सभी
सही है
6.चिड़िया किस के लिए गाती है ?
i नदी के लिए
ii वन बाबा के लिए
iii अपने दोस्तों के लिए
7.चिड़िया का स्वभाव
कैसा है ?
i संतोषी स्वभाव की है
ii क्रोधी स्वभाव की है
iii दोनों सही है
उत्तर 1. iii केदार नाथ अग्रवाल
2. iv सभी सही हैं
3. i ज्वार की बाली
4. ii जल का मोती
5. iii नीले
6. ii वन बाबा के लिए
7. i संतोषी स्वभाव की है
Very nice madam 👌👍👏😍😊❤👌👍👏😍😊❤
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete