पाठ का नाम - लाख की चूड़ियाँ
1.लाख की चूड़ियाँ पाठ के लेखक का नाम बताइए -
i हजारी प्रसाद
द्विवेदी
ii शिव मंगल सिंह
सुमन
iii कामतानाथ
iv. हरिवंश राय
बच्चन
2.लेखक को अपने मामा के गाँव जाने का चाव क्यों रहता था ?
i लेखक को मित्रों के साथ खेलने को मिलता
ii लेखक को लाख की गोलियाँ मिलती थी ।
iii. नानी की कहानी
सुनने को मिलती थी
iv. ये सभी सही हैं ।
3. लेखक बदलू को बदलू मामा न कहकर बदलू काका क्यों कहते थे ?
i बदलू को पसंद था
ii लेखक को पसंद था
iii गाँव के सभी बच्चे
उन्हें काका कहते थे ।
iv
ये सभी सही हैं ।
4.बदलू क्या था ?
i किसान
ii मजदूर
iii मनिहार
iv
इनमें कोई नहीं
5. संसार में बदलू को
सबसे ज्यादा चिढ़ किस बात से थी ?
i लाख की चूड़ियों से
ii शहर के लोगों से
iii काँच की चूड़ियों से
iv इन में कोई नहीं
6. बदलू लेखक को क्या कहकर बुलाते थे ?
i
बेटा
ii छोरा
iii लला
iv लाला
7. अपने पिता की बदली शहर में होने के कारण कितने साल तक लेखक
अपने मामा के
गाँव नहीं जा सके ?
i
पाँच साल तक
ii आठ से दस साल तक
iii बारह साल तक
iv कोई सही नहीं है
8. मशीन युग है न यह यह किसने कहा है ?
i बदलू
ii लेखक ने
iii बदलू की बेटी ने
iv किसी ने नहीं
9. मशीन युग ने कितने हाथ काट दिए हैं ? इस पंक्ति के माध्यम
से लेखक क्या
संदेश देना चाहते
हैं ?
i लोगों को काम
ज्यादा मिला
ii लोगों क व्यवसाय
खत्म हो गया
iii सभी को नौकरी
मिल गई
iv. सभी सही हैं
10. बदलू ने लेखक को क्या खाने के लिए देता था ?
i मलाई
ii
आम
iii जामुन
iv. मलाई और
आम
1,iii 2,ii 3,iii 4,iii 5,iii 6,iii 7,ii 8,i 9,iii 10,iv
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए
1,पाठ के शब्दार्थ व व्याख्या
2, प्रश्न -उत्तर
पाठ्यपुस्तक के
प्रश्न अभ्यास
1. बचपन में लेखक अपने मामा
के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदलू को ‘बदलू मामा’ न कहकर ‘बदलू काका’ क्यों
कहता था?
बचपन में लेखक अपने मामा के घर चाव से जाता था क्योंकि वहाँ
पर बदलू मनिहार रहता था, जो उसे लाख की रंग-बिरंगी
गोलियाँ बना कर देता था । यह गोलियाँ इतनी सुन्दर होती थी कि कोई भी बच्चा इन्हें
देखकर आकर्षित हो जाता था ।
लेखक बदलू को ’बदलू काका’ कहता था, क्योंकि गाँव के सभी बच्चे उसे बदलू काका
कहकर बुलाते थे ।
2, वस्तु-विनिमय क्या है? विनिमय की प्रचलित पद्धति क्या है?
वस्तु - विनिमय अर्थात् वस्तुओं का आदान-प्रदान
करना । पहले लोग एक वस्तु देकर दूसरे से दूसरी वस्तु ले लेते थे । जैसे बदलू लोगों
से चूड़ियों के बदले पैसे न लेकर आवश्यकता का सामान ले लिया करता था । यही
वस्तु-विनिमय पद्धति थी ।
वर्तमान में विनिमय की प्रचलित पद्धति मुद्रा
है अर्थात् धन देकर वस्तु खरीदना ।
3.मशीनी युग’ ने कितने हाथ
काट दिए हैं।’ – इस पंक्ति में लेखक ने किस व्यथा की ओर
संकेत किया है?
’मशीनी युग ने कितने ही हाथ काट दिए है’ इस
पंक्ति के माध्यम से लेखक कहना चाहता है कि हाथ से किए जाने वाले उद्योग-धंधे
मशीनों द्वारा किए जाने लगे हैं। ऐसे में हाथ से काम करने वाले लोग या तो बेरोजगार
हो गए हैं या फिर अपने पैतृक कार्यों को छोड़कर दूसरे कार्य करने के लिए मजबूर हो
गए हैं ।
इस पाठ में भी जब लेखक को यह पता चलता है, कि बदलू हाथ से बनने वाली लाख की चूड़ियों
का स्थान मशीन से बनने वाली काँच की चूड़ियों ने ले लिया है तो उसे बहुत दुःख होता
है ।
4,बदलू के मन में ऐसी कौन-सी व्यथा
थी, जो लेखक से छिपी न रह सकी?
मशीनी काँच की चूड़ियों का चलन बढ़ जाने से बदलू
की लाख की चूड़ियाँ अब कोई न खरीदता था ।
इसी कारण उसका चूड़ियों का काम बंद हो गया । यही व्यथा थी जिसे बदलू लेखक के समक्ष
छिपा न सका ।
5,मशीनी युग से बदलू के जीवन में
क्या बदलाव आया?
मशीनी युग से बदलू के जीवन में यह बदलाव आया कि बदलू का व्यवसाय बंद हो गया। वह बेरोजगार हो गया। काम न करने से उसका शरीर भी ढल गया, उसके हाथों-माथे पर नसें उभर आईं। अब वह बीमार रहने लगा। आर्थिक तंगी के कारण भी गाय भी बेचनी पड़ी | अब हरदम प्रसन्नचित रहने वाला बदलू मन ही मन व्यथित रहने लगा |
********************************************************************
No comments:
Post a Comment