हिन्दी पाठ्यक्रम अ (कोड सं. 002)
वर्ष 2022-23
कक्षा - दसवीं
प्रश्न पत्र दो खंडों 'अ ' और 'ब' में विभक्त होगा :-
खंड 'अ ' में 49 वस्तुपरक (objective ) पूछे जाएंगे ,जिनमें केवल 40 प्रश्नों के ही उत्तर देने हैं |
खंड 'ब' में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे | प्रश्नों में उचित आंतरिक विकल्प दिए जाएंगे |
भारांक -80 (वार्षिक बोर्ड परीक्षा )+20 (आंतरिक परीक्षा )
निर्धारित समय : 3 घंटे
खंड 'अ ' बहुविकल्पीय प्रश्न
1, अ अपठित गद्यांश 5
ब अपठित पद्यांश 5
व्याकरण से संबंधित प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (1 x 16)
कुल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से केवल 16 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे |
1, रचना के आधार पर वाक्य भेद (4 अंक ) ( 5 में से 4 प्रश्न करने होंगे )
2, वाच्य (4 अंक ) ( 5 में से 4 प्रश्न करने होंगे )
3,पद परिचय ( 4 अंक ) ( 5 में से 4 प्रश्न करने होंगे )
4, अलंकार ( शब्दालंकार :श्लेष ) अर्थालंकार : उत्प्रेक्षा ,अतिशयोक्ति ,मानवीकरण ( 4 अंक ) ( 5 में से 4 प्रश्न करने होंगे )
पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग -2
पाठों से प्रश्न
* क्षितिज के निर्धारित पाठों से गद्यांश के आधार पर पांच बहुविकल्पीय प्रश्न 1 x 5 = 5
* क्षितिज के निर्धारित पाठों से दो बहुविकल्पीय प्रश्न 1 x 2 = 2
कविता से प्रश्न (काव्य खंड )
* क्षितिज के निर्धारित कविताओं से पद्यांश के आधार पर पांच बहुविकल्पीय प्रश्न 1 x 5 = 5
* क्षितिज के निर्धारित कविताओं से दो बहुविकल्पीय प्रश्न 1 x 2 = 2
खंड - ब (वर्णनात्मक प्रश्न )
* क्षितीज से निर्धारित पाठों से तीन प्रश्न पूछे जाएंगे (विकल्प सहित 25 से 30 शब्द सीमा वाले 4 में से तीन प्रश्न करने होंगे ) 3 x 2 =6
* क्षितीज से निर्धारित कविताओं से तीन प्रश्न पूछे जाएंगे (विकल्प सहित 25 से 30 शब्द सीमा वाले 4 में से तीन प्रश्न करने होंगे ) 3 x 2 =6
पूरक पाठ्य पुस्तक कृतिका भाग -2
कृतिका से निर्धारित पाठों पर आधारित दो प्रश्न पूछे जाएंगे (2 x 4 =8 )
विकल्प सहित 50 से 60 शब्द सीमा वाले 3 में से 2 प्रश्न करने होंगे |
लेखन
1,अनुच्छेद लेखन (विकल्प सहित किन्हीं तीन विषयों में एक पर 120 शब्दों में अनुच्छेद लेखन ) 6 अंक
2, औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में लगभग 100 शब्दों में एक विषय पर पत्र 5 अंक
3, उपलब्ध रिक्ति के लिए लगभग 80 शब्दों में स्ववृत लेखन अथवा औपचारिक ई -मेल लेखन 5 अंक
4, विज्ञापन लेखन अथवा संदेश लेखन(शुभकामना,पर्व-त्योंहार एवं विशेष अवसरों पर ) 4 अंक
कुल अंक 80
आंतरिक मूल्यांकन 20
i सामयिक आकलन 5
ii बहुविध आकलन 5
iii पोर्टफोलियो 5
iv श्रवण एवं वाचन 5
कुल अंक 100
निम्नलिखित पाठों से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे
क्षितीज भाग 2
पाठों से 1,महावीर प्रसाद द्विवेदी - स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन
2, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना - मानवीय करुणा की दिव्य चमक
कविता से 1, देव -सवैया ,कवित
2, गिरिजाकुमार माथुर - छाया मत छूना |
3 , ऋतुराज का कन्यादान
कृतिका भाग -2
1एही ठैयां झुलनी हेरानी हो रामा
2, जार्ज पंचम की नाक |
**********************************************************************************
No comments:
Post a Comment