उत्तर
1. परशुराम के क्रोध को शांत करने के लिए राम ने उबसे क्या कहा ?
iधनुष तोड़ने वाला आपका कोई सेवक होगा
ii धनुष तोड़ने वाला कोई राजकुमार है
iii यह धनुष अपने-आप ही टूट गया
iv इनसे से कोई भी उत्तर सही नहीं है
2.शिव जी के धनुष को तोड़ने वाले के विरुद्ध परशुराम ने किस प्रकार
के व्यवहार का संकल्प लिया ?
i धनुष तोड़ने वाला मेरे लिए शत्रु के समान है ।
ii धनुष तोड़ने वाला मेरे लिए सहस्रबाहु के समान है ।
iii वह तुरंत इस समाज को छोड़कर अलग हो जाए,नहीं तो सभी
राजा मारे जाएँगे ।
iv सभी विकल्प सही हैं ।
3.लक्ष्मण के किस बात से परशुराम का क्रोध और बढ़ गया ?
i बचपन में हमने बहुत-सी धनुइया तोड़ी , तब तो आपने क्रोध नहीं किया, लेकिन अब
इस धनुष पर इतनी ममता क्यों ?
ii क्षमा कीजिए, धनुष तो अपने-आप ही टूट गया, इसमें हमारी कोई गलती नहीं
iii धनुष टूटने का उचित मूल्य बताइए, हम उसे चुका देंगे।
iv विकल्प (क) व (ख) सही हैं ।
4 ’भृगुकुलकेतु’ किसे कहा गया है?
i विश्वामित्र को
ii परशुराम को
iii वहाँ पर उपस्थित महाराजाओं को
iv दिए गए में से कोई नहीं
5.स्वयंवर में जो धनुष टूट गया था, वह धनुष किसका था ?
i परशुराम जी के आराध्य शिव जी का
ii राजा जनक का
iii विष्णु जी का
iv दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
6.लक्ष्मण के अनुसार राम जी ने धनुष को किस तरह से देखा था ?
i नए की तरह
ii पुराने की तरह
iii एक साधारण धनुष की तरह
iv सभी विकल्प सही हैं
7.’रे सठ सुनेह सुभाउ न मोरा’ परशुराम ने लक्ष्मण को क्या कह कर
पुकारा ?
i दुष्ट
ii मूर्ख
iii उपर्युक्त दोनों
iv. कोई नहीं
8,परशुराम लक्ष्मण पर प्रहार क्यों नहीं कर रहे थे ?
i उन्हें बालक समझ कर
ii ब्राह्मण समझकर
iii अबोध समझकर
iv सभी सही
9.फरसे के द्वारा परशुराम लक्ष्मण को क्या समझाना चाहते थे?
i वे क्रोधी है समझ जाओ
ii अपने बल-प्रताप के बारे में
iii फरसे की कठोरता के बारे में
iv उपर्युक्त सभी कथन सही
10.परशुराम ने धरती को किससे रहित कर दिया था ?
i ब्राह्मणों से
ii राजाओं से
iii राक्षसों से
iv सभी सही हैं
11.’भुजबल भूमि भूप बिनु किन्ही’ पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?
i अनुप्रास अलंकार
ii उपमा अलंकार
iii रूपक अलंकार
iv उदारहण अलंकार
12.’आप फूँक से पहाड़ उड़ाना चाहते हो’ लक्ष्मण ने यह किससे कहा ?
i परशुराम से
ii राम से
iii दोनों से
iv सभी सही हैं
13.यहाँ कुम्हड़बतिया कोउ नाहीं, इस में कुम्हड़बतिया का अर्थ है ?
i काशी फल के फूल के लिए
ii कमल के फूल के समान
iii गुलाब का फूल के समान
iv सभी सही हैं
14.लक्ष्मण के अनुसार उनके कुल के लोग किन पर गुस्सा नहीं करते हैं
i देवता
ii ब्राह्मण
iii भक्त एवं गाय
iv सभी सही हैं
15. आप ने व्यर्थ में ही धनुष, कुठार धारण कर रखें हैं ? यह कथन
किसने किस के लिए कहा गया है ?
i परशुराम ने लक्ष्मण के लिए
ii लक्ष्मण ने परशुराम के लिए
iii राम ने परशुराम के लिए
iv सभी सही है
16. पुनि-पुनि में कौनसा अलंकार है ?
i अनुप्रास अलंकार
ii पुनरुक्तिुप्रकाश अलंकार
iii उपमा अलंकार
iv सभी सही है
17.’कौसिक सुनहु मंद येहु बालकु’ यहाँ कौसिक किस के लिए आया है ?
iपरशुराम के लिए
ii विश्वामित्र के लिए
iii राम के लिए
iv कोई सही नहीं है
18.अपने मुँह से स्वयं, अपनी तारीफ कौन कर रहा है ?
i लक्ष्मण
ii राम
iii परशुराम
iv सभी सही हैं
19.लक्ष्मण के अनुसार वीर योद्धा कौन होता है ?
i जो अपनी बातों से वीरता का बखान करे |
ii. जो युद्ध भूमि में वीरता का प्रदर्शन करें
iii. जो तरलवार चलाना जानता हो
iv. दोनों सही हैं
20.’कालकवलु होइहि छन माहीं’ पंक्ति में किस को मारने की बात कही गई है ?
i सभा में उपस्थित राजाओं को
ii लक्ष्मण को
iii जिसने धनुष को तोड़ा उसके लिए
iv राम के लिए
21.कुटिल कालबस निज कुल घालकु में कौनसा अलंकार है ?
i उपमा अलंकार
ii अनुप्रास अलंकार
iii रूपक अलंकार
iv पुनरुक्ति अलंकार
22, आप तो मेरे लिए जैसे मौत को बुला लाएँ हैं, यह किसने कहा ?
i लक्ष्मण ने कहा
ii राम
iii परशुराम
iv सभी सही
23 परशुराम अपने व्यक्तिव की क्या विशेषता बताते हैं ?
i सीधी बात कहने वाला
ii कठोर वाणी,
iii क्रोधी, करूणा हीन
iv सभी सही
24,किसने लक्ष्मण के अपराध माफ़ करने का अनुरोध किया ?
i विश्वामित्र ने
ii राम ने
iii दोनों सही नहीं है
iv सभी सही
25,परशुराम कौनसे ऋण से मुक्त होने की बात कहते हैं ?
i गुरू ऋण से
ii पितृ ऋण से
iii दोनों सही नहीं है
iv सभी सही
26, बार- बार में कौनसा अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
i पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार ।
ii उपमा अलंकार
iii अनुप्रास अलंकार
iv रूपक अलंकार
27, "आपको कौन नहीं जानता" यह किस के लिए कहा गया है ?
(क) राम के लिए
(ख) विश्वामित्र के लिए
(ग) परशुराम के लिए
(घ) लक्ष्मण के लिए
28, यह किस ने कहा कि आप माता-पिता के ऋण से मुक्त हो गए हो ?
(क) राम के लिए
(ख) विश्वामित्र के लिए
(ग) परशुराम के लिए
(घ) लक्ष्मण के लिए
29ब्याज बड़ बाढ़ा में कौन-सा अलंकार है ?
(क) पुनरूक्ति प्रकाश
(ख) अनुप्रास अलंकार
(ग) उपमा अलंकार
(घ) कोई भी सही नहीं है ।
30, भृगुबर किस के किए आया है ?
(क) राम के लिए
(ख) विश्वामित्र के लिए
(ग) परशुराम के लिए
(घ) लक्ष्मण के लिए
31, राम के वचन किस के समान बताय गए हैं ?
(क) जल/पानी
(ख) अग्नि के समान
(ग) दोनों सही हैं
(घ) कोई सही नहीं है ।
No comments:
Post a Comment